#3 टी20 क्रिकेट में शुरआत से अंत तक खेलने का रिकॉर्ड
क्रिकेट के खेल में 'कैरी द बैट' उस बल्लेबाज को कहा जाता है जो एक ओपनर के तौर पर पारी की शुरुआत करें और मैच में बाकि के 10 खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद भी वह नॉटऑउट पैवेलियन लौटे। 3000 से ज्यादा टेस्ट मैचों में भी अब तक सिर्फ 53 बार ऐसा हुआ है तो वहीं 2000 से ज्यादा एकदिवसीय मुकाबलों में अब तक 11 बार ऐसा देखा गया है। वहीं टी20 क्रिकेट में ऐसा कमाल सिर्फ एक बार ही देखने को मिला है।
टी20 क्रिकेट फटाफट क्रिकेट माना जाता है और उसमें ओपनर के लिए आखिर तक मैदान पर जमे रहना काफी मुश्किल काम होता है लेकिन वेस्टइंडिज के खिलाड़ी क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। साल 2009 के आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के जरिए दिए गए टारगेट को चेज करने क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की थी और देखते ही देखते पूरी वेस्टइंडीज की टीम 101 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। लेकिन क्रिस गेल शुरू से अंत तक मैदान पर डटे रहे और 63 रन के स्कोर पर खुद नाबाद पैवेलियन लौटे। वहीं इस मैच में श्रीलंका ने 57 रनों से जीत दर्ज की।