#1 टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट होने से पहले खेली गई ज्यादा गेंदें
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने के बाद भी शून्य पर आउट हो जाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जीओफ एलोट के नाम दर्ज है। 1988/89 में ऑकलैंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में जीओफ एलोट ने बिना कोई रन स्कोर किए सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया था।
इस मुकाबले में जीओफ ने 77 गेंदें खेली थी और 101 मिनट तक मैदान पर डटे रहे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि जीओफ का बिना खाता खोले आउट होने से भी न्यूजीलैंड के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड इस मुश्किल मुकाबले में मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हो सका था। जीओफ के बाद सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड 55 गेंदों के साथ जेम्स एंडरसन और 52 गेंदों के साथ रिचर्ड एलिसन के नाम दर्ज है।
लेखक: बिमर्श अधिकारी
अनुवादक: हिमांशु कोठारी