5 रिकॉर्ड जो भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल करने हैं

dravid_adelaide2003_630getty-1408726079-1417976435

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दशक की शुरुआत से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत टीम के रूप में उभरकर दिखाया है। चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या एकदिवसीय, भारतीय टीम को दुनिया की सबसे मजबूत और खतरनाक टीमों में माना जाता है। भारत ने न सिर्फ टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सबसे ज्यादा मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड को दो बार जीत हासिल कर रोका। एकदिवसीय में भी भारत ने हर टीम को मात दी और 2011 में 28 साल बाद विश्व कप पर कब्ज़ा किया। इसके अलावा भारत 2003 विश्व कप के फाइनल और 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था। टी20 के पहले ही विश्व कप को जीतकर भारत ने सबको चौंका दिया था। लेकिन कुछ टीमों के खिलाफ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो भारत को अभी भी हासिल करने हैं, आइये उन्हीं पर एक नज़र डालते हैं - #1 ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना भारत ने पहली बार 1947-48 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था लेकिन भारतीय टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। तब से लेकर आज तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के कई दौरे किये हैं, लेकिन अभी तक वहां टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं। भारत ने कुल 11 बार टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है, जिनमें से 8 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और तीन सीरीज ड्रॉ हुए हैं। 1947-48 के बाद भारत ने 1967-68 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां उन्हें चार टेस्ट की सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 1977-78 में पांच मैचों की सीरीज (3-2), 1991-92 में पांच मैचों की सीरीज (4-0), 1999-00 में तीन मैचों की सीरीज (3-0), 2007-08 में चार मैचों की सीरीज (2-1), 2011-12 में चार मैचों की सीरीज (4-0) और 2014-15 में चार मैचों की सीरीज (2-0) में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 1980-81 में तीन मैचों की सीरीज (1-1), 1985-86 में तीन मैचों की सीरीज (0-0) और 2003-04 में चार मैचों की सीरीज (1-1) ड्रॉ रही थी। 1996-97 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दे दिया गया। अब देखना है कि भारतीय टीम अपने अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर पाती है या नहीं? हालाँकि भारत ने अपने ज़मीन पर कई बार सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। #2 दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज जीतना 69788 भारत ने पहली बार 1992-93 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। उस समय दक्षिण अफ्रीका की कई सालों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी। चार टेस्ट की उस सीरीज में भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 1996-97 में फिर से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका गई लेकिन तीन मैचों की सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। 2001-02 में हुई दो मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 1-0 से हराया था, इस सीरीज के तीसरे टेस्ट को आईसीसी ने विवादों के कारण अनधिकृत घोषित कर दिया था। 2006-07 में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था लेकिन अगले दोनों टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने फिर से सीरीज पर कब्ज़ा किया। 2010-11 में भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में दो मैच की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाया। 2013-14 में भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने फिर से दक्षिण अफ्रीका गई, जहाँ उन्हें एक बार फिर 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन बार टेस्ट सीरीज में हराया है। इसके अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक एकदिवसीय सीरीज भी नहीं जीती है। 1992-93 में भारतीय टीम को 5-2 से, 2006-07 में 4-0 से, 2010-11 में 3-2 से और 2013-14 में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अपने अगले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में भारतीय टीम ये दोनों रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगी। #3 न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जीत CRICKET-WT20-2016-IND-NZL 2006 में भारत ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद 2007 वर्ल्ड टी20 में भारत ने अपना अगला मैच खेला और वहां पर एक टीम के अलावा सभी को हराते हुए ख़िताब जीता था। वो एक टीम थी न्यूजीलैंड, जिसके खिलाफ भारत आज तक एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय नहीं जीता है। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले गए हैं और न्यूजीलैंड ने ये सभी मैच जीते हैं। इसके अलावा 2012 में विशाखापत्तनम में बारिश के कारण एक मैच नहीं हो पाया था। 2007 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टी20 में पहला मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फरवरी 2009 में दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज खेली गई और दोनों मैच न्यूजीलैंड ने क्रमशः 7 और 5 विकेट से जीते। 2012 में चेन्नई में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भारत को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। 2016 वर्ल्ड टी20 में भारत के पास कीवियों को हराने का बेहतरीन मौका था लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट करके मैच 47 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी निकट भविष्य में भारत को कोई टी20 तो नहीं खेलना है लेकिन अगली बार भारत जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को रोक सकती है। #4 तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम England v India: Final - ICC Champions Trophy भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता है और 2013 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट में उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को ही हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। इसके अलावा भारत 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता रहा था। जून 2017 में एक बार फिर चार साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है और भारत इस बार अपने ख़िताब की रक्षा करके रिकॉर्ड तीसरी बार इसे जीतना चाहेगी। भारत अगर ये टूर्नामेंट जीत लेती है तो वो तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत के बराबर दो बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा किया है। 1998 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले दो संस्करण का नाम आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट था। 2002 से इसे चैंपियंस ट्रॉफी कहा जाने लगा। 1998 में दक्षिण अफ्रीका, 2000 में न्यूजीलैंड, 2002 में भारत और श्रीलंका, 2004 में वेस्टइंडीज, 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया और 2013 में भारत ने इसे जीता था। #5 दो बार आईसीसी वर्ल्ड टी20 का ख़िताब The Indian cricket team celebrate their 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 की शुरुआत हुई थी और इस ख़िताब को जीतने वाली भारत पहली टीम बनी थी। हालाँकि उसके बाद 2014 तक हर वर्ल्ड टी20 में हमें एक नया विजेता देखने को मिला। 2007 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था लेकिन 2009 में पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टी20 पर कब्ज़ा कर लिया। 2010 में अगले ही साल इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता। 2012 में श्रीलंका में हुए वर्ल्ड टी20 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने मेजबान श्रीलंका को हराकर पहली बार ख़िताब जीता। 2014 में श्रीलंका ने जबरदस्त फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को फाइनल में हराकर पहली बार कामयाबी हासिल की थी। 2016 वर्ल्ड टी20 का आयोजन भारत में हुआ और यहाँ भारत के पास दो बार वर्ल्ड टी20 जीतने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका था लेकिन सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया और दो बार वर्ल्ड टी20 जीतने वाली पहली टीम बनी। अगला वर्ल्ड टी20 वैसे तो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था लेकिन 2016 वर्ल्ड टी20 की सफलता को देखते हुए आईसीसी ने 2018 में इसे फिर से करवाने का निर्णय लिया है और फ़िलहाल इसके दक्षिण अफ्रीका में होने की संभावनाएं हैं। भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में ही वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता था और अब फिर से वहीँ पर ख़िताब जीतकर टीम दूसरी बार इसपर कब्ज़ा करना चाहेगी। इस तरह भारत वेस्टइंडीज के बाद वर्ल्ड टी20 का ख़िताब दो बार जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।