5 रिकॉर्ड जो भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल करने हैं

dravid_adelaide2003_630getty-1408726079-1417976435
#3 न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जीत
CRICKET-WT20-2016-IND-NZL

2006 में भारत ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद 2007 वर्ल्ड टी20 में भारत ने अपना अगला मैच खेला और वहां पर एक टीम के अलावा सभी को हराते हुए ख़िताब जीता था। वो एक टीम थी न्यूजीलैंड, जिसके खिलाफ भारत आज तक एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय नहीं जीता है। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले गए हैं और न्यूजीलैंड ने ये सभी मैच जीते हैं। इसके अलावा 2012 में विशाखापत्तनम में बारिश के कारण एक मैच नहीं हो पाया था। 2007 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टी20 में पहला मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फरवरी 2009 में दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज खेली गई और दोनों मैच न्यूजीलैंड ने क्रमशः 7 और 5 विकेट से जीते। 2012 में चेन्नई में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भारत को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। 2016 वर्ल्ड टी20 में भारत के पास कीवियों को हराने का बेहतरीन मौका था लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट करके मैच 47 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी निकट भविष्य में भारत को कोई टी20 तो नहीं खेलना है लेकिन अगली बार भारत जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को रोक सकती है।