5 रिकॉर्ड जो भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल करने हैं

dravid_adelaide2003_630getty-1408726079-1417976435
#4 तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम
England v India: Final - ICC Champions Trophy

भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता है और 2013 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट में उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को ही हराकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। इसके अलावा भारत 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता रहा था। जून 2017 में एक बार फिर चार साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है और भारत इस बार अपने ख़िताब की रक्षा करके रिकॉर्ड तीसरी बार इसे जीतना चाहेगी। भारत अगर ये टूर्नामेंट जीत लेती है तो वो तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भारत के बराबर दो बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा किया है। 1998 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले दो संस्करण का नाम आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट था। 2002 से इसे चैंपियंस ट्रॉफी कहा जाने लगा। 1998 में दक्षिण अफ्रीका, 2000 में न्यूजीलैंड, 2002 में भारत और श्रीलंका, 2004 में वेस्टइंडीज, 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया और 2013 में भारत ने इसे जीता था।