#4 वनडे क्रिकेट में गोल्डन डक के सबसे ज़्यादा शिकार होने वाले खिलाड़ी
50 ओवर के फ़ॉर्मेट में सबसे ज़्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है जो इस तरह से 13 बार आउट हुए हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी 12 दफ़ा गोल्डन डक के ज़रिए आउट हुए हैं। इसके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (11), भारत के जवागल श्रीनाथ (11) और पाकिस्तान के मोईन ख़ान (11) का नंबर आता है। ये तीनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
#3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बैट कैरी करने का रिकॉर्ड
क्रिकेट के खेल में जब कोई ओपनिंग बल्लेबाज़ शुरुआत से लेकर अपनी पूरी टीम के ऑल आउट होने तक नाबाद रहता है तो उसे बैट कैरी करना कहते है। टेस्ट इतिहास में ऐसा 53 बार हुआ है, वनडे में 11 बार किसी बल्लेबाज़ ने बैट कैरी किया है। अगर टी-20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो ऐसा सिर्फ़ 1 बार हुआ है, ये रिकॉर्ड को बनाने वाले खिलाड़ी हैं क्रिस गेल।
उन्होंने एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 63 रन बनाए थे और शुरू से आख़िर तक टिके रहे थे। जबकि उनके बाक़ी 10 साथी खिलाड़ी आउट हो गए थे।