#2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन बॉलर और विकेटकीपर की जोड़ी
हांलाकि ये यक़ीन करना मुश्किल है कि ये रिकॉर्ड कामरान अकमल और सईद अजमल की जोड़ी के नाम है। अकमल को औसत दर्जे का विकेटकीपर समझा जाता है, फिर भी वो इस अनूठे रिकॉर्ड में टॉप पर हैं। अकमल और अजमल ने मिलकर 15 बार विपक्षी बल्लेबाज़ों का शिकार किया है। इस रिकॉर्ड के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और शाक़िब-अल-हसन, जिन्होंने मिलकर 14 बल्लेबाज़ों को आउट किया है।
#1 टेस्ट में सबसे ज़्यादा गेंद खेलकर शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
ये अनोखा रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के ज्योफ़ एलट के नाम है। साल 1999 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऑकलैंड टेस्ट मैच में उन्होंने शून्य पर आउट होने से पहले 77 गेंदों का सामना किया था। उनके 101 मिनट क्रिज़ पर रहते हुए कीवी टीम के ज़रूरी 32 रन बने थे। आख़िर में एलट को जैक्स कैलिस ने आउट किया था। भले ही एलट ने एक भी रन नहीं बनाया था, लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड टीम इस टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब हुई थी। इस रिकॉर्ड के मामले में जेम्स एंडरसन (55) और रिचर्ड एलिसन (52) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरक़रार है।
लेखक- बिमर्श अधिकारी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा