#2. विकेटकीपर बल्लेबाज का एकदिवसीय क्रिकेट में उच्चतम स्कोर
एमएस धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर में विकेटकीपर के रूप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 183* रन बनाए। इस मैच मे धोनी ने एकदिवसीय पारी में एक विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मैच में 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे और भारत को जीत तक पहुंचाया। इस प्रदर्शन के लिए धोनी को मैन ऑफ़ द मैच के सम्मान से नवाजा गया था।
धोनी ने उस समय के एडम गिलक्रिस्ट के 172 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर उसे अपने नाम कर लिया | 183* की पारी आज भी धोनी की सर्वोत्तम पारी है।
आज 13 साल बाद भी यह रिकॉर्ड कायम है और निकट भविष्य में इस रिकॉर्ड का टूटना भी काफी कठिन है।साथ ही एकदिवसीय मैचों में सातवें नंबर पे खेलते हुये उनके नाम सबसे अधिक शतक (2) जड़ने का अनोखा रिकार्ड भी है।