#5. बिना अर्धशतक बनाये टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक रन
टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ माने जाने वाले धोनी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे तोड़ पाना आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद मुश्किल रहेगा। धोनी के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बिना अर्धशतक बनाये सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
यह रिकॉर्ड मुख्य रूप से भारत के बेहद मजबूत ऊपरी क्रम के चलते बना है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में धोनी आमतौर पर काफी नीचे, 7 वें क्रम पर, बल्लेबाजी करने आते हैं और यही कारण है की उन्हें पर्याप्त गेंद खेलने का मौका नहीं मिलता।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 75 मैच में 1153 रन बनाने के बावजूद उन्होंने कभी भी अर्धशतक नहीं लगाया था। उन्हें अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के लिए 66 परियों का इंतजार करना पड़ा।
पहले अर्धशतक का इंतज़ार फ़रवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरिज़ के तीसरे और आख़िरी टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में खत्म हुआ| धोनी उस मैच मे युवराज सिंह से आगे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये | धोनी ने अपनी 66 वीं पारी में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 36 गेंदों में 56 रन बनाए।