#6. एकदिवसीय रैंकिंग में सबसे तेज पहला स्थान
एम एस धोनी ने अपने पांचवें अंतरराष्ट्रीय मैच से ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
पाकिस्तान सीरिज़ के तुरंत बाद धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 183* रनो की नाबाद पारी खेली और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर मैन ऑफ़ द सीरिज़ भी बने। उन्होंने अपना यह प्रदर्शन आने वाली सीरिज़ में भी जारी रखा, इसी कारण धोनी का नाम तेजी से ICC एकदिवसीय बल्लेबाज़ की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने की होड़ में लग गया।
उन्होंने सबसे कम 42 परियों में ICC बल्लेबाज़ों की रैंकिंग सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और वह विश्व रिकॉर्ड आज भी कायम है। देखने वाली बात ये होगी की कोई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाने में सक्षम हो पाता या नहीं।
बहरहाल, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और क्रिकेट रिकार्ड्स किसी भी समय टूट सकते हैं। यह देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा कि ऐसी क्षमताएं किस क्रिकेटर के पास हैं जो धोनी के इन रिकार्ड्स की बराबरी या उन्हें तोड़ने में सफल हो पाता है।