सचिन तेंदुलकर के 5 टेस्ट रिकॉर्ड जिन्हें एलिस्टर कुक तोड़ सकते हैं

एलिस्टर कुक हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज़ बने। वो यह मुकाम हासिल करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा हैं। जब से उन्होंने यह रिओर्ड तोड़ा है, तब से ही यह बात होनी शुरू हो गई हैं कि कुक तेंदुलकर का और कौन सा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। टेस्ट में कुछ रिकॉर्ड जैसे, किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक, यह रिकॉर्ड सचिन के नाम भी नहीं हैं। सचिन का कौन सा रिकॉर्ड ऐसा हैं, जोकि एलिस्टर कुक फ्युचर में तोड़ सकते हैं? आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे रिकोर्ड्स पर, जो एलिस्टर कुक तोड़ सकते हैं। # टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्ध शतक cook-fifty-1466945124-800 यह बात तो सब जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड हैं, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि सचिन के नाम सबसे ज्यादा अर्ध शतक और सबसे ज्यादा 50 रन से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। सचिन ने 119 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम 51 टेस्ट सेंचुरी भी हैं, जोकि कुक के पहुँच से बहुत दूर हैं। उनके नाम 28 शतक और उन्होंने 76 बार 50 से ज्यादा रन बनाए है। कुक की कंवर्जिंग रेट अच्छा हैं, टेस्ट क्रिकेट खेल चुके कई लेजेंड खिलाड़ियों के वो बहुत करीब हैं। उनके नाम 48 अर्ध शतक मौजूद हैं और उनके पास पूरा मौका हैं कि वो सचिन के 68 टेस्ट अर्ध शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि 20 अर्ध शतक बनाना कोई आम बात नहीं हैं, लेकिन जिस तरह वो रन बनाते हैं उसे देखकर तो यही लगता हैं कि वो आसानी से यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पिछले चार साल में कुक ने टेस्ट में 19 अर्ध शतक लगाए हैं और उन्हें बस इसी फॉर्म को जारी रखना हैं, ताकि वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सके। # सबसे ज्यादा टेस्ट मैच cook-certain-1466945045-800 हर युवा क्रिकेटर का यह सपना होता हैं कि वो पाने देश के लिए कम से कम एक टेस्ट मैच जरूर खेले, जिसमे से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो एक से ज्यादा टेस्ट मैच खेल पाए हो। क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 100 टेस्ट खेलना गर्व की बात होती हैं, लेकिन सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। अब तक केवल 7 बल्लेबाज़ ही 150 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल पाए हैं, जिसमे से इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग और स्टीव वां हैं, जिनके नाम 168 टेस्ट दर्ज हैं। सचिन के रिकॉर्ड से यह 32 टेस्ट पीछे हैं। सचिन ने यह उपलब्धि इसलिए हासिल कर पाए, क्योंकि वो 24 साल तक क्रिकेट खेल पाए। एक बड़ा कारण कि 129 टेस्ट खेलने के बावजूद एलिस्टर कुक सचिन का सबसे ज्यादा टेस्ट मैच का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, उसके पीछे का कारण हैं कि इंग्लैंड की टीम दूसरे टीमों की तुलना में औसतन ज्यादा टेस्ट खेलती हैं। एलिस्टर कुक इंग्लैंड के कप्तान भी हैं, जिसका मतलब कि वो टीम के ज़्यादातर मुकाबलों में हिस्सा लेंगे, इसका मतलब अगर वो कुछ साल और खेल गए तो वो सचिन का रिकॉर्ड ज़रूर तोड़ देंगे। # सबसे ज्यादा बार LBW होना cook-lbw-1466945064-800 जब आप सचिन के जीतने टेस्ट मैच खेलते हो, तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड आप बना जाते हैं जिनको देखकर आप कभी भी अच्छा महसूस नहीं करेंगे। सचिन के केस में ऐसे रिकॉर्ड बहुत कम हैं, लेकिन इतने टेस्ट खेलने के बाद उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार LBW होने का रिकॉर्ड हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में अब तक 63 बार LBW आउट हुए हैं। इसके अलावा वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 296 बार आउट हुए हैं। कुक अपने करियर में सिर्फ 217 बार ही आउट हुए हैं, जोकि सचिन के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। वो टेस्ट में 42 बार LBW आउट हुए हैं, वो सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ ज्यादा पीछे नहीं हैं। कुक कम से कम कुछ साल क्रिकेट और खेलेंगे और ऐसा लग रहा हैं कि वो सचिन का रिकॉर्ड पाएंगे। # सबसे ज्यादा टेस्ट रन cook-ally-1466944948-800 सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के रिकॉर्ड हैं, जिसे टूटने का खतरा बना हुआ हैं। हाल ही में ऐसे बहुत बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन 50 की औसत से बनाए हैं, लेकिन वो सभी बल्लेबाज़ रिटायर हो चुके हैं। यह एक बड़ा कारण हैं कि कुक सबसे ज्यादा रनों का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, उनके करियर की औसत 46 की हैं। इंग्लैंड औसतन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलता हैं। पिछले सात सालों में कुक ने प्रति साल औसतन 900 रन बनाए हैं। उनकी उम्र सिर्फ 31 साल ही हैं और वो 10,000 रन तक पहुँचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ भी हैं। उन्हें बस अगले 5 साल तक लगातार रन बनाने होंगे और यह रिकॉर्ड उनके नाम होगा। # किसी एक पॉजीशन पर सबसे ज्यादा रन cook-runs-1466944974-800 टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना हमेशा ही मुश्किल रहता हैं और अगर आप ओपनिंग कर रहे हैं, तो आपका काम दोगुना कठिन हो जाता हैं। एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 9,500 रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं, जिससे वो सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 13,492 रन बनाए हैं, जोकि किसी भी पॉजीशन पर बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। कुक ने अब तक ओपनिंग करते हुए 9,549 रन बनाए हैं, कुक न सिर्फ सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड के पीछे हैं, जिन्होंने ओपनर रहते हुए 9,607 रन बनाए हैं, बल्कि सचिन के 13,492 रन के रिकॉर्ड के भी वो पीछे हैं। कुक के रिटायरमेंट लेने तक ओपनिंग के अलावा कई और बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल नज़र आता हैं। उन्हें बस अपनी फॉर्म जारी रखनी हैं और वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेखक- श्रीहरी, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications