हर युवा क्रिकेटर का यह सपना होता हैं कि वो पाने देश के लिए कम से कम एक टेस्ट मैच जरूर खेले, जिसमे से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो एक से ज्यादा टेस्ट मैच खेल पाए हो। क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 100 टेस्ट खेलना गर्व की बात होती हैं, लेकिन सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। अब तक केवल 7 बल्लेबाज़ ही 150 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल पाए हैं, जिसमे से इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग और स्टीव वां हैं, जिनके नाम 168 टेस्ट दर्ज हैं। सचिन के रिकॉर्ड से यह 32 टेस्ट पीछे हैं। सचिन ने यह उपलब्धि इसलिए हासिल कर पाए, क्योंकि वो 24 साल तक क्रिकेट खेल पाए। एक बड़ा कारण कि 129 टेस्ट खेलने के बावजूद एलिस्टर कुक सचिन का सबसे ज्यादा टेस्ट मैच का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, उसके पीछे का कारण हैं कि इंग्लैंड की टीम दूसरे टीमों की तुलना में औसतन ज्यादा टेस्ट खेलती हैं। एलिस्टर कुक इंग्लैंड के कप्तान भी हैं, जिसका मतलब कि वो टीम के ज़्यादातर मुकाबलों में हिस्सा लेंगे, इसका मतलब अगर वो कुछ साल और खेल गए तो वो सचिन का रिकॉर्ड ज़रूर तोड़ देंगे।