सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के रिकॉर्ड हैं, जिसे टूटने का खतरा बना हुआ हैं। हाल ही में ऐसे बहुत बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन 50 की औसत से बनाए हैं, लेकिन वो सभी बल्लेबाज़ रिटायर हो चुके हैं। यह एक बड़ा कारण हैं कि कुक सबसे ज्यादा रनों का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, उनके करियर की औसत 46 की हैं। इंग्लैंड औसतन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलता हैं। पिछले सात सालों में कुक ने प्रति साल औसतन 900 रन बनाए हैं। उनकी उम्र सिर्फ 31 साल ही हैं और वो 10,000 रन तक पहुँचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ भी हैं। उन्हें बस अगले 5 साल तक लगातार रन बनाने होंगे और यह रिकॉर्ड उनके नाम होगा।
Edited by Staff Editor