टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना हमेशा ही मुश्किल रहता हैं और अगर आप ओपनिंग कर रहे हैं, तो आपका काम दोगुना कठिन हो जाता हैं। एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 9,500 रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं, जिससे वो सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 13,492 रन बनाए हैं, जोकि किसी भी पॉजीशन पर बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। कुक ने अब तक ओपनिंग करते हुए 9,549 रन बनाए हैं, कुक न सिर्फ सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड के पीछे हैं, जिन्होंने ओपनर रहते हुए 9,607 रन बनाए हैं, बल्कि सचिन के 13,492 रन के रिकॉर्ड के भी वो पीछे हैं। कुक के रिटायरमेंट लेने तक ओपनिंग के अलावा कई और बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल नज़र आता हैं। उन्हें बस अपनी फॉर्म जारी रखनी हैं और वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेखक- श्रीहरी, अनुवादक- मयंक महता