भारत औए वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से 5 मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम 2019 विश्वकप को ध्यान में रखकर अपना मध्यक्रम मजबूत करना चाहेगी। इसके साथ ही इस सीरीज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी के पास बड़े रिकॉर्ड के पास पहुँचने का मौका है। टीम के कप्तान विराट कोहली के पास जहाँ वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का मौका होगा वहीं उपकप्तान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है।
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और उनके हर रिकॉर्ड को तोड़ना हर बल्लेबाज का सपना होता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के पास सचिन के 3 बड़े रिकॉर्ड करने नाम करने का मौका है। आज हम आपको उसी के बारे में बताते हैं।
#1 वनडे मैच में सबसे ज्यादा 150+ का स्कोर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200, न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 और 163, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 और नामीबिया के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी। सचिन के अलावा रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने भी 5 बार वनडे मैच में 150 से ज्यादा की पारी खेली है।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 262 और 208, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और 171, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली है। अब रोहित के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा।
#2 वनडे मैचों में छक्के
वनडे मैचों में 2013 से सलामी बल्लेबाजी करने के बाद से रोहित एक अलग बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें देखकर कभी नहीं लगता कि वह लंबे छक्के लगा सकते हैं लेकिन पिछले सालों में उन्हें छक्का मारने में कोई बल्लेबाज टक्कर नहीं दे पाया है। वनडे में उन्होंने 188 मैचों में 186 छक्के लगाये हैं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट के 463 मैचों में 195 छक्के दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 5 वनडे मैचों में उन्हें सचिन को पिछले छोड़ने के लिए सिर्फ 10 छक्कों की जरूरत है। एशिया कप में उन्होंने 5 मैचों में 13 छक्के लगाये थे और उनके फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वह सचिन से आगे निकल जाएंगे।
#3 वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में मैन ऑफ द सीरीज
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ हमेशा जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। द्विपक्षीय वनडे सीरीज में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। पहली बार उन्होंने 2011 विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज में हुए वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता था। फिर उसी साल के अंत में वेस्टइंडीज की टीम भारत आई थी। इस सीरीज में भी रोहित को मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला था.
सचिन तेंदुलकर ने भी द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। पहली बार बार 1994 में और फिर 2007 में। अगर रोहित इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिलता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।