#1 वनडे मैच में सबसे ज्यादा 150+ का स्कोर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200, न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 और 163, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 और नामीबिया के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी। सचिन के अलावा रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने भी 5 बार वनडे मैच में 150 से ज्यादा की पारी खेली है।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 262 और 208, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और 171, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली है। अब रोहित के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा।
Edited by निशांत द्रविड़