#3 वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में मैन ऑफ द सीरीज
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ हमेशा जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। द्विपक्षीय वनडे सीरीज में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। पहली बार उन्होंने 2011 विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज में हुए वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता था। फिर उसी साल के अंत में वेस्टइंडीज की टीम भारत आई थी। इस सीरीज में भी रोहित को मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला था.
सचिन तेंदुलकर ने भी द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है। पहली बार बार 1994 में और फिर 2007 में। अगर रोहित इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिलता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।