युवराज हमेशा से बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं और खास कर आईसीसी के टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, चाहे वो अंडर 19 विश्वकप हो या टी20 और 50 ओवरों का विश्वकप। 2011 विश्वकप में युवराज को मैन ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया था। उस विश्वकप में युवराज ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। धोनी ने अपनी कप्तानी में जरुर टीम को विश्वकप जीतवाने में मदद की है लेकिन कुछ मैचों को छोड़ कर बल्ले से वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। धोनी का करियर अब ढलान पर है और अब विश्वकप में मैन ऑफ़ द सीरीज जीतना उनके लिए मुश्किल ही दिखता है।
Edited by Staff Editor