यह जानकर काफी ताज्जुब होता है कि धोनी ने एशिया से बाहर शतक नहीं लगाये हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि वो 5वें क्रम के बाद ही बल्लेबाजी करने आते हैं और उनपर कप्तानी का भी काफी दबाव रहता है। दूसरी ओर, युवराज ने एशिया के बाहर तीन वनडे शतक बनाए हैं - वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में, हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। युवराज की तरह धोनी को भी जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज में शतक लगाने के मौके थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पायें। वेस्टइंडीज में धोनी 2 मौकों पर शतक के करीब तो पहुंचे पर शतक पूरा करने में असफल रहे।
Edited by Staff Editor