Ad
युवराज और धोनी दोनों ही हमउम्र हैं लेकिन युवराज ने धोनी से एक आईसीसी फाइनल ज्यादा खेला है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि युवी ने धोनी से काफी पहले अपने करियर की शुरुआत की थी। युवराज ने 6 आईसीसी फाइनल में हिस्सा लिया है, जिसमें 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 विश्व कप, 2007 वर्ल्ड टी20, 2011 विश्व कप, 2014 वर्ल्ड टी20 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है वहीं धोनी ने सिर्फ 5 आईसीसी फाइनल खेले हैं जिसमें 2007 वर्ल्ड टी20, 2011 विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्राफी, 2014 वर्ल्ड टी20 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। अगर धोनी ने अपने करियर की शुरुआत युवराज के साथ ही की होती तो आज वो इस रिकार्ड में युवराज से आगे हो सकते थे लेकिन 2004 से पहले चयनकर्ताओं का ध्यान उनपर नहीं गया था।
Edited by Staff Editor