5 टेस्ट रिकॉर्ड जो रविचंद्रन अश्विन आने वाली घरेलू टेस्ट सीरीजों में तोड़ सकते हैं

waqar-1474292372-800

अब से कुछ ही घंटे बाद भारत को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट खेलने उतरना है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास का 500वां टेस्ट मैच होगा। अपने घर में 13 टेस्ट और स्पिन गेंदबाज़ी को मदद देने वाली परिस्तिथियों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय ऑफ- स्पिनर आर अश्विन ने अपनी नज़रें रिकॉर्ड्स पर गड़ा रखी होंगी, लेकिन ऐसे कौन से रिकॉर्ड्स है जिन्हें आश्विन तोड़ सकते है। यह हैं वे 5 रिकॉर्ड जो रविचंद्रन अश्विन आने वाले इस लंबे सत्र में तोड़ सकते हैं:

सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज़

जब आश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने उनकी सरजमीं पर गए थे तब उन्हें पता था कि उन्हें चार मैचों में 24 विकेट की दरकार है विश्व में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनने के लिए और क्लैरी ग्रिमेट मार्क का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए। साथ ही यह बात भी सच थी कि उन्होंने एशिया के बाहर कभी भी एक मैच में पांच विकेट अपने नाम नहीं किये थे। लेकिन उन्होंने सीरीज के पहले ही मैच में सात विकेट झटके। इसका मतलब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए उन्हें बाकी बचे तीन मैचों में 17 विकेट की दरकार थी, लेकिन मेजबानों द्वारा अच्छी बल्लेबाजी और अंतिम टेस्ट में बारिश के दखल के बाद उन्हें 193 विकेट से ही संतोष करना पड़ा। अश्विन ने 193 विकेट 36 टेस्ट में लिए, इतने ही टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ने 200 विकेट लिए थे। हालांकि इस विश्व रिकॉर्ड के हाथ से निकल जाने के बावजूद अश्विन अभी भी न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट लेकर इतिहास रच सकते है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सबसे तेज 200 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ साथ, वक़ार यूनिस के 38 मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशिया के सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बॉलर भी बन जायेंगे। भारतीय गेंदबाज़ द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड kapil-d-1474292299-800 जब शेन वॉर्न अपने करियर की ऊंचाईयो पर थे, जैसा की वह 2005 में थे तब उनको रोक पाना असंभव नज़र आ रहा था। 2005 एशेज में ऑस्ट्रेलिया को अंत तक सीरीज में बनाये रखने में शेन वॉर्न का बहुत बड़ा योगदान था, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि वॉर्न के पास ही एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 15 टेस्ट में 96 विकेट लिए थे। हालांकि 50 से अधिक विकेट एक कैलेंडर वर्ष में 90 से ज्यादा बार लिए गये है पिछले साल भी यह कारनामा 3 बार हुआ। कोई भी पिछले एक दशक में शेन वॉर्न के रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं आ पाया है। पिछले साल अश्विन ने 62 विकेट अपने नाम किए लेकिन उनसे वॉर्न का रिकॉर्ड की उम्मीद करना सही नहीं होगा भले ही उनके पास इस वर्ष 8 टेस्ट ज्यादा हैं खेलने के लिए। एक रिकॉर्ड जिसे शायद अश्विन इस साल तोड़ सकते है और वह है भारतीय गेंदबाज़ द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड। अभी यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है उन्होंने यह रिकॉर्ड 1983 में अपने नाम किया था, उस वर्ष उन्होंने 18 टेस्ट में 75 विकेट लिए थे। अश्विन के पास इस साल 12 टेस्ट खेलने के लिए बचे है साथ ही उन्होंने इस साल 17 विकेट अपने नाम किये है। उनके पिछले आंकड़े और घरेलू परिस्थितियो में होने वाले मैचों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हे कि यह रिकॉर्ड शायद इस साल टूट जाये. टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा muttiah-muralitharan-1474292096-800 हालांकि अश्विन ने पिछले साल सिर्फ नौ टेस्ट मैच खेलने के बाबजूद 7 बार पाँच विकेट लिए जो कि एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल के विश्व रिकॉर्ड से काफी करीब था। यह रिकॉर्ड स्पिनर और फ़ास्ट बॉलर दोनों के नाम दर्ज है। अभी यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और वेस्टइंडीज के मल्कोल्म मार्शल के नाम है। दोनों ने 9 पाँच विकेट हॉल 2006 और 1984 में अपने नाम किये थे क्रमानुसार भारतीय ऑफ स्पिनर ने अभी तक इस साल 2 बार यह कारनामा कर दिखाया है वही 8 घरेलू टेस्ट बाकी है इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए। वहीं अश्विन के लिए इस साल आने वाले हर एक टेस्ट मैच में पाँच विकेट हॉल लेना मुश्किल दिख रहा है. लेकिन यह भी सच है कि आश्विन ने पिछले चार घरेलू टेस्ट मैचों में चार बार पाँच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उन्हें इसी प्रदर्शन को बरक़रार रखने की जरुरत है, अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वो रिकॉर्ड के करीब पहुँच सकते है या तोड़ भी सकते हैं। एक भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट r-ashwin-test-1474291793-800 एक टेस्ट सीरीज में किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का का रिकॉर्ड 49 विकेट का है। सिडनी बार्नेस के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है उन्होंने यह कारनामा 100 साल पहले साउथ अफ्रीका के विरूद्ध किया था जब उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में में 49 विकेट ली थी। यह कहना गलत नहीं होगा की यह रिकॉर्ड काफी समय से सुरक्षित है। वहीं एक भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड तोडना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने जितना मुश्किल नही है। पाँच मैच में 35 विकेट लेकर चन्द्रशेखर भागवत ने यह रिकॉर्ड बनाया था जो कि साल के अंत तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टूट सकता है। पिछले साल घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 विकेट लेने वाले अश्विन के पास इस बार सुनहरा मौका है, अब देखना होगा की यह 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटता है या नहीं। सबसे तेजी से 250 विकेट lillee-1474291432-800 यह कहना गलत नहीं होगा की अश्विन लगभग 200 विकेट क्लब में पहुच चुके हैं और हो सकता हो वह इस शिखर पर सबसे तेजी से पहुचने वाले खिलाडी भी बन जाये। इसके साथ ही उनकी आंखे अपने अगले पड़ाव पर लग गयीं होगी और वह है सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड डेनिस लिली के पास है, जिन्होंने यह आंकड़ा 1981 में भारत के विरुद्ध सीरीज में छूआ था। लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लिये थे, वहीं अश्विन ने अभी 36 टेस्ट मैचों में 193 विकेट लिए है और उन्हें यह आंकड़ा छूने या तोड़ने के लिए 12 मैचों में 57 विकेट की दरकार है। पिछले घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 31 विकेट झटके थे, जो चार मैच की सीरीज थी साथ ही 9 मैचों में 62 विकेट पिछले साल अपने नाम किये। हालिया फॉर्म देख कर हम अनुमान लगा सकते है कि उनके लिए यह रिकॉर्ड तोडना मुश्किल नहीं होगा। लेखक: श्री हरि, अनुवादक: शैलेश पंडित