5 टेस्ट रिकॉर्ड जो रविचंद्रन अश्विन आने वाली घरेलू टेस्ट सीरीजों में तोड़ सकते हैं

waqar-1474292372-800
भारतीय गेंदबाज़ द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
kapil-d-1474292299-800

जब शेन वॉर्न अपने करियर की ऊंचाईयो पर थे, जैसा की वह 2005 में थे तब उनको रोक पाना असंभव नज़र आ रहा था। 2005 एशेज में ऑस्ट्रेलिया को अंत तक सीरीज में बनाये रखने में शेन वॉर्न का बहुत बड़ा योगदान था, इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि वॉर्न के पास ही एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 15 टेस्ट में 96 विकेट लिए थे। हालांकि 50 से अधिक विकेट एक कैलेंडर वर्ष में 90 से ज्यादा बार लिए गये है पिछले साल भी यह कारनामा 3 बार हुआ। कोई भी पिछले एक दशक में शेन वॉर्न के रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं आ पाया है। पिछले साल अश्विन ने 62 विकेट अपने नाम किए लेकिन उनसे वॉर्न का रिकॉर्ड की उम्मीद करना सही नहीं होगा भले ही उनके पास इस वर्ष 8 टेस्ट ज्यादा हैं खेलने के लिए। एक रिकॉर्ड जिसे शायद अश्विन इस साल तोड़ सकते है और वह है भारतीय गेंदबाज़ द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड। अभी यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है उन्होंने यह रिकॉर्ड 1983 में अपने नाम किया था, उस वर्ष उन्होंने 18 टेस्ट में 75 विकेट लिए थे। अश्विन के पास इस साल 12 टेस्ट खेलने के लिए बचे है साथ ही उन्होंने इस साल 17 विकेट अपने नाम किये है। उनके पिछले आंकड़े और घरेलू परिस्थितियो में होने वाले मैचों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हे कि यह रिकॉर्ड शायद इस साल टूट जाये.

Edited by Staff Editor