5 टेस्ट रिकॉर्ड जो रविचंद्रन अश्विन आने वाली घरेलू टेस्ट सीरीजों में तोड़ सकते हैं

waqar-1474292372-800
टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा
muttiah-muralitharan-1474292096-800

हालांकि अश्विन ने पिछले साल सिर्फ नौ टेस्ट मैच खेलने के बाबजूद 7 बार पाँच विकेट लिए जो कि एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल के विश्व रिकॉर्ड से काफी करीब था। यह रिकॉर्ड स्पिनर और फ़ास्ट बॉलर दोनों के नाम दर्ज है। अभी यह रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और वेस्टइंडीज के मल्कोल्म मार्शल के नाम है। दोनों ने 9 पाँच विकेट हॉल 2006 और 1984 में अपने नाम किये थे क्रमानुसार भारतीय ऑफ स्पिनर ने अभी तक इस साल 2 बार यह कारनामा कर दिखाया है वही 8 घरेलू टेस्ट बाकी है इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए। वहीं अश्विन के लिए इस साल आने वाले हर एक टेस्ट मैच में पाँच विकेट हॉल लेना मुश्किल दिख रहा है. लेकिन यह भी सच है कि आश्विन ने पिछले चार घरेलू टेस्ट मैचों में चार बार पाँच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उन्हें इसी प्रदर्शन को बरक़रार रखने की जरुरत है, अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वो रिकॉर्ड के करीब पहुँच सकते है या तोड़ भी सकते हैं।