यह कहना गलत नहीं होगा की अश्विन लगभग 200 विकेट क्लब में पहुच चुके हैं और हो सकता हो वह इस शिखर पर सबसे तेजी से पहुचने वाले खिलाडी भी बन जाये। इसके साथ ही उनकी आंखे अपने अगले पड़ाव पर लग गयीं होगी और वह है सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड डेनिस लिली के पास है, जिन्होंने यह आंकड़ा 1981 में भारत के विरुद्ध सीरीज में छूआ था। लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लिये थे, वहीं अश्विन ने अभी 36 टेस्ट मैचों में 193 विकेट लिए है और उन्हें यह आंकड़ा छूने या तोड़ने के लिए 12 मैचों में 57 विकेट की दरकार है। पिछले घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 31 विकेट झटके थे, जो चार मैच की सीरीज थी साथ ही 9 मैचों में 62 विकेट पिछले साल अपने नाम किये। हालिया फॉर्म देख कर हम अनुमान लगा सकते है कि उनके लिए यह रिकॉर्ड तोडना मुश्किल नहीं होगा। लेखक: श्री हरि, अनुवादक: शैलेश पंडित