5 ऐसे रिकॉर्ड जो 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सीजन में टूटे

ranji rishabh
2. रणजी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी-594 रन (स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने)-
gugale

वानखेड़े स्टेडियम पर ये एक ऐतिहासिक दिन था | महाराष्ट्र के दो बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने लगभग 2 दिन से दिल्ली के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे | दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 594 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली | रणजी इतिहास में किसी भी विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी थी | इस साझेदारी के दौरान स्वप्निल ने जहां 521 गेदों पर 351 तो वहीं अंकित ने 258 रन बनाए | इस तरह से उन्होंने रणजी इतिहास की सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया | इन दोनों बल्लेबाजों ने विजय हजारे और गुल मोहम्मद का 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा | विजय हजारे और गुल मोहम्मद ने ये रिकॉर्ड 1946-47 में होल्कर के खिलाफ बनाया था | बड़ौदा के लिए खेलते हुए इन दोनों बल्लेबाजों ने तब चौथे विकेट के लिए 577 रनों की साझेदारी की थी | स्वप्निल ने अपनी 351 रनों की मैराथन पारी के दौरान 5 छक्के और 37 चौके लगाए, तो वहीं अंकित 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 258 रन बनाकर नाबाद रहे | हालांकि ये दोनों खिलाड़ी महज 30 रनों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए | ये रिकॉर्ड श्रीलंका के दो महान बल्लेबाजों कुमार संगकारा और महेला जयवर्द्धने के नाम है, जिन्होंने 624 रनों की साझेदारी की थी |

Edited by Staff Editor