5 ऐसे रिकॉर्ड जो 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सीजन में टूटे

ranji rishabh
3. दो कप्तानों ने लगाया तिहरा शतक-(स्वप्निल गुगाले ने महाराष्ट्र के लिए 351 रन बनाए, सगुन कामत ने गोवा के लिए 354 रन बनाए)-
Ad

two captains

किसी भी खिलाड़ी के लिए शतक लगाता बड़ी बात होती है, लेकिन तिहरा शतक लगाने से इसकी अहमियत और भी बड़ जाती है | 2016-17 के रणजी सेशन में तीन तिहरे शतक लगे | 3 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए ये तिहरा शतक लगाया, इनमें से 2 खिलाड़ी कप्तान थे | इन दोनों कप्तानों ने आगे बढ़कर अपनी टीम को लीड किया | ये एक रिकॉर्ड है और ऐसा पहली बार हुआ है कि एक रणजी सेशन में 2 कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए तिहरा शतक लगाया हो | महाराष्ट्र के कप्तान स्वप्निल गुगाले ने 351 रन तो गोवा के कैप्टन सगुन कामत ने 354 रन बनाकर ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया | ये पहला ऐसा रणजी सेशन है जब एक से ज्यादा कप्तान ने तिहरा शतक लगाया हो | स्वप्निल गुगाले ने जहां अपनी 351 रनों की मैराथन पारी के दौरान अपने टीम के साथी खिलाड़ी अंकित बावने के साथ मिलकर 594 रनों की मैराथन साझेदारी की तो वहीं सगुन कामत ने भी तिहरा शतक लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया | 304 रन बनाने के साथ ही सगुन गोवा के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए | 304 रन बनाने के साथ ही सगुन गोवा के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने एक मैच में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया हो | इससे पहले ये रिकॉर्ड स्वप्निल असनोदकर के नाम था, जिन्होंने 254 रन बनाए थे |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications