5 रिकॉर्ड जो पिछले 100 से भी अधिक वर्षों में नहीं टूट पायें हैं

#नंबर 10 पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी स्कोर (1884)
Ad
b9a74-1508258368-800

प्रत्येक बल्लेबाजी की पोजीशन में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड ज्यादातर आधुनिक युग के बल्लेबाजों के नाम हैं - अपवाद नंबर 10 है! 1884 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेला गया 16 वां टेस्ट मैच, इस विशेष रिकॉर्ड का गवाह रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 551 रन बनाए, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तीन शतक बनाए। इंग्लैंड ने सभी 11 खिलाड़ियों के साथ 311 ओवरों की पारी खेली. जवाब में, घरेलू टीम निराशाजनक 181/8 पर सिमट गयी. वाल्टर रीड फिर सलामी बल्लेबाज विलियम स्कॉटटन मिलकर, क्रीज पर लंगर डालने में कामयाब रहे। दोनों ने 151 रन की साझेदारी की। रीड आउट होने वाले आखिरी व्यक्ति रहे, जिसमें 117 रन बनाए, और उसमे 20 चौके शामिल थे। हालांकि इंग्लैंड फॉलो-ऑन से नहीं बच सका, पर मैच तैयार हो गया था। तब से, केवल तीन अन्य क्रिकेटरों ने 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाए हैं। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश के लिए 113 रनों का शतक बनाने वाले अबुल हसन अभी भी दूसरे स्थान पर है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications