5 रिकॉर्ड जो पिछले 100 से भी अधिक वर्षों में नहीं टूट पायें हैं

#सबसे कम गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक रेट (1896)
016d6-1508258181-800

यह बेशक एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। उन दिनों में बल्लेबाजी आसान नहीं थी, और लॉहमैन कहर बरपा रहे थे। सरे के मध्यम गति गेंदबाज की लाइन और लम्बाई पर नियंत्रण के साथ, उनकी विविधताओं ने बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। लोहमैन ने 1896 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9/28 के आकड़ों की गेंदबाजी की थी। टेस्ट क्रिकेट में वे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने रहते अगर इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में एक पारी में 10 विकेट न लिए होते तो। लॉहमैन ने 18 टेस्ट मैचों 10.75 औसत और 34.1 की स्ट्राइक रेट से, अपने नाम 112 विकेट किये। क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक दर के रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम रखे हैं।