5 रिकॉर्ड जो पिछले 100 से भी अधिक वर्षों में नहीं टूट पायें हैं

#सबसे उम्रदराज़ टेस्ट कप्तान (1899)
87027-1508258221-800

क्रिकेट के पहले सुपरस्टार ने इस उम्र से संबंधित रिकॉर्ड को अपने नाम किया हुआ है। विलियम गिलबर्ट ग्रेस ने इंग्लिश क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर शासन किया। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते थे तब स्टेडियम भरे होते थे और उनके आउट होने के बाद दर्शक बाहर निकल जाते। महान क्रिकेटर ने 54000 + प्रथम श्रेणी रन बनाए और अपने शानदार करियर में 2800 से अधिक प्रथम श्रेणी के विकेट लिए। 1848 में पैदा हुए, "डब्लूजी" के नाम से मशहूर, ग्रेस ने उस टेस्ट मैच में भी सक्रिय भूमिका निभाई जो कि एशेज के जन्म के साथ समाप्त हुआ। अपने करियर में, यह दाढ़ीदार नायक 1899 में, 50 वर्ष की आयु में इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया। ग्रेस, हालांकि, यह समझने में काफी स्मार्ट थे कि उनका फिटनेस स्तर खेल की आवश्यकताओं से मेल नहीं खाएगा। उन्होंने जल्द ही कप्तानी जिम्मेदारी मैकलेरन को सौंप दी। ग्रेस ने 1899 में अपने कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। 50 साल और 320 दिन की उम्र के साथ, ग्रेस टेस्ट क्रिकेट में सबसे पुराने कप्तान बने। शायद ही किसी भी आधुनिक क्रिकेटर ने 40 वर्ष की आयु से ज्यादा अपने टेस्ट करियर का विस्तार किया हो, ऐसा नही लगता है कि यह रिकॉर्ड कभी भी टूटेगा।

App download animated image Get the free App now