जब एक महीने पहले आईसीसी महिला विश्वकप 2017 शुरू हुआ था, तब किसी को ये नहीं पता था कि इस टूर्नामेंट में इतने रिकॉर्ड बन जाएंगे। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया इसमें कई बेहतरीन फील्डिंग, शानदार बल्लेबाजी, हैरान कर देने वाले गेंदबाजी स्पेल देखने को मिले। इन महिला क्रिकेटरों ने कई ऐसे रिकॉर्ड इस बार विश्वकप में बनाएं हैं, जिनकी वजह से आप इनकी उपलब्धियों को दरकिनार नहीं कर सकते हैं। इस पुरुष प्रभुत्व वाले खेल में महिलाओं ने इस बार सभी को अपनी क्षमता से प्रभावित किया है। हालिया सम्पन्न हुए महिला विश्वकप को भले ही इंग्लैंड ने जीता है, लेकिन इस बार दुनिया भर में महिला क्रिकेट चर्चा का विषय रहा है। इसलिए हम आपको इस टूर्नामेंट में बने 5 रिकार्ड्स के बारे में बता रहे हैं: लगातार महिला वनडे क्रिकेट में 5 अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत भले ही विश्वकप के फाइनल में मुकाबले में हार गया हो लेकिन इसी टीम ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। जिसमें कप्तान मिताली राज ने शानदार 71 रन की पारी खेली थी। जबकि स्मृति मंधाना ने 90 रन की पारी खेली थी। मिताली राज ने इसी पारी के साथ ही लगातार सात अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। मिताली ने इंग्लैंड की कप्तान शेर्लोट एडवर्ड्स और ऑस्ट्रेलियाई लिंडसे रीलर और एलिस पेरी के 6 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिताली ने 70, 64, 73, 51, 54, 62 व 71 रन की पारियां दर्ज हैं। मिताली के इस उपलब्धि की लिस्ट और लम्बी हो जाती लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 4 रनों से अर्धशतक बनाने से चूक गयीं। इस टूर्नामेंट में एलिस पेरी ने लगातार 5 अर्धशतक बनाए, सेमीफाइनल में पेरी भारत के खिलाफ 38 रन पर आउट हो गयीं थीं। वहीं पुरुष क्रिकेटरों में जावेद मियांदाद ने ही एकमात्र क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने लगातार 5 अर्धशतक बनाए थे। महिला वनडे क्रिकेट में फुल मेम्बर के खिलाफ बना उच्च स्कोर सन 1997 के विश्वकप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बलिना क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में 155 गेंदों में 229 रन बनाये थे। ऐसा करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर थीं। ये स्कोर आज भी महिला वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है, उसके बाद भारत की दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाये थे। यद्यपि आयरलैंड को अभी भी आईसीसी का फुल मेम्बर बनना बाकी है। जबकि भारत की ओर से दीप्ति का स्कोर सर्वश्रेष्ठ पारी है। साल 2013 में इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज़ सराह टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी। लेकिन इस विश्वकप में जहाँ हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर टेलर की बराबरी की तो वहीं श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू ने इसी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 178 रन की पारी खेली। जो आईसीसी के फुल मेम्बर के खिलाफ उच्च स्कोर है। जबकि हरमनप्रीत का शतक विश्वकप में भारत की ओर से बनाया गया व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है। चमारी ने 143 गेंदों में 22 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ये रन बनाये थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लंनिंग ने 135 गेंदों में 152 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 44 ओवर में ही 258 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जब बिना एक रन बने ही गिरे चार विकेट इस बार के महिला विश्वकप में कई मुकाबले बेहद नजदीकी हुए। लेकिन कई मैच तो पूरी तरह एकतरफा हो गये। जिसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बेहद नजदीकी वाला रहा था। जिसमें विंडीज को प्रोटेस ने 48 रन पर ऑलआउट करके मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया था। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन निकर्क ने इतिहास रचते हुए बिना रन दिए 4 विकेट चटकाए। ऐसा पुरुष व महिला क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार हुआ है। इस लेग स्पिनर का गेंदबाज़ी विश्लेषण 3.2-0-0-4 का रहा है। क्रिकेट के इतिहास में 66 बार ऐसे मौके आये हैं, जब 62 पुरुष व 4 बार महिला खिलाड़ी ने बिना रन दिए विकेट लिए हैं। इन 66 मौकों में से 5 बार ही किसी खिलाड़ी को एक से ज्यादा विकेट मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनॉय ने 1959 में भारत के खिलाफ 3.4 ओवर में बिना रन दिए 3 विकेट लिए थे। वहीं 1990 में आयरलैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की गिल स्मिथ ने 5 ओवरों में 2 विकेट लिए थे जो अभी तक रिकॉर्ड था। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक महिला विश्वकप की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत ने 35 रन से जीत दर्ज की थी। जिसमें स्मृति मंधाना ने 90 रन की पारी खेली थी। इसी मैच में कप्तान मिताली राज ने 73 गेंदों में 71 रन की पारी खेली थी। इस लेख हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि मिताली ने इस विश्वकप में वनडे में लगातार 7 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। उनकी इस पारी के साथ ही वह वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाली महिला बल्लेबाज़ बन गयीं। मिताली ने शेर्लोट एडवर्ड्स के 46 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिताली के नाम अब 49 अर्धशतक दर्ज हो गये हैं। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन भारतीय महिला टीम की कप्तान ने हाल ही में सम्पन्न हुए महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाज़ शेर्लोट एडवर्ड्स के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मिताली ने ये कारनामा किया। मिताली ने मैच के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर कवर ड्राइव खेलकर एक रन लिया और उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इसके साथ ही मिताली 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी। इसी मैच में मिताली ने अपना 49वां अर्धशतक भी पूरा किया था। इसके अलावा मिताली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में शतक भी लगाया था। लेखक- विग्नेश, अनुवादक-जितेंद्र तिवारी