ये 5 रिकॉर्ड जो आईसीसी महिला विश्वकप में बने

महिला वनडे क्रिकेट में फुल मेम्बर के खिलाफ बना उच्च स्कोर

सन 1997 के विश्वकप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बलिना क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में 155 गेंदों में 229 रन बनाये थे। ऐसा करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर थीं। ये स्कोर आज भी महिला वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है, उसके बाद भारत की दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाये थे। यद्यपि आयरलैंड को अभी भी आईसीसी का फुल मेम्बर बनना बाकी है। जबकि भारत की ओर से दीप्ति का स्कोर सर्वश्रेष्ठ पारी है। साल 2013 में इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज़ सराह टेलर ने श्रीलंका के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी। लेकिन इस विश्वकप में जहाँ हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर टेलर की बराबरी की तो वहीं श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू ने इसी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 178 रन की पारी खेली। जो आईसीसी के फुल मेम्बर के खिलाफ उच्च स्कोर है। जबकि हरमनप्रीत का शतक विश्वकप में भारत की ओर से बनाया गया व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है। चमारी ने 143 गेंदों में 22 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ये रन बनाये थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लंनिंग ने 135 गेंदों में 152 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 44 ओवर में ही 258 के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।