ये 5 रिकॉर्ड जो आईसीसी महिला विश्वकप में बने

जब बिना एक रन बने ही गिरे चार विकेट

इस बार के महिला विश्वकप में कई मुकाबले बेहद नजदीकी हुए। लेकिन कई मैच तो पूरी तरह एकतरफा हो गये। जिसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बेहद नजदीकी वाला रहा था। जिसमें विंडीज को प्रोटेस ने 48 रन पर ऑलआउट करके मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया था। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन निकर्क ने इतिहास रचते हुए बिना रन दिए 4 विकेट चटकाए। ऐसा पुरुष व महिला क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार हुआ है। इस लेग स्पिनर का गेंदबाज़ी विश्लेषण 3.2-0-0-4 का रहा है। क्रिकेट के इतिहास में 66 बार ऐसे मौके आये हैं, जब 62 पुरुष व 4 बार महिला खिलाड़ी ने बिना रन दिए विकेट लिए हैं। इन 66 मौकों में से 5 बार ही किसी खिलाड़ी को एक से ज्यादा विकेट मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनॉय ने 1959 में भारत के खिलाफ 3.4 ओवर में बिना रन दिए 3 विकेट लिए थे। वहीं 1990 में आयरलैंड के खिलाफ महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की गिल स्मिथ ने 5 ओवरों में 2 विकेट लिए थे जो अभी तक रिकॉर्ड था।

App download animated image Get the free App now