Ad
वन-डे की एक पारी में व्यक्तिगत रूप से 264 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ना विराट कोहली के लिए नामुमकिन सा प्रतीत होता है। कोहली के टीम साथी रोहित शर्मा के नाम ही एक पारी में 264 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आते हैं और तकनीकी रूप से उन्हें ओपनर्स से कम गेंदें खेलने को मिलती है। वह हालांकि, क्रीज पर जमने के लिए थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन वह छक्कों से अधिक चौके जड़ने पर विश्वास रखते हैं। 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ना है तो कोहली को शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी करना होगी, जो कि थोड़ा मुश्किल काम नजर आता है। अब तो नियम में भी बदलाव हो चुके हैं। 30 यार्ड के घेरे के बाहर 5 खिलाड़ी तैनात करने की इजाजत है, जिससे बल्लेबाज अंतिम ओवरों में आसानी से रन नहीं बना सकता।
Edited by Staff Editor