2019 ICC World Cup में टूट सकते हैं ये पांच बड़े एकदिवसीय बल्लेबाजी रिकॉर्ड

दूसरे खेलों की बजाय क्रिकेट में नंबर और रिकॉर्ड की संख्या काफी ज्यादा होती है। क्रिकेट के खेल में कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए, कहा नहीं जा सकता है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट रिकॉर्ड के लिहाज से काफी अहम बनता जा रहा है। क्रिकेट इतिहास में पहला एकदिवसीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क बीच साल 1971 में खेला गया था। इसके बाद से ही एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ना आसान नहीं है। इन रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर के करियर में बनाए गए 18426 रन, ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार 21 जीत, हर्षल गिब्स के एक ओवर में बनाए गए 36 रन, मुथैया मुरलीधरन के 534 विकेट, चामिंडा वास का शानदार 8/19 का गेंदबाजी फिगर और सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड काफी खास है। अगले साल 2019 में क्रिकेट इतिहास का 12 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इंग्लैंड के मैदान पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी। ऐसे में एकदिवसीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड भी टूटते हुए देखे जा सकते हैं। आइए जानते हैं एकदिवसीय क्रिकेट के उन पांच रिकॉर्ड के बारे में जो आईसीसी विश्व कप 2019 में टूट सकते हैं।

#1 सर्वोच्च स्कोर (481/6)

इंग्लैंड ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन स्कोर किए थे। इसके साथ ही अब एकदिवसीय क्रिकेट में 500 रन के स्कोर को छूने की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड ने 481 रन का स्कोर इंग्लैंड में ही बनाया था। ऐसे में 2019 का विश्व कप भी इंग्लैंड में ही खेला जाना है। इस लिहाज से इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि विश्व कप में यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

#2 एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (22)

साल 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए छक्कों की बारिश ही कर डाली थी। इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 22 छक्के लगा डाले थे जो कि अब तक का एकदिवसीय मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए जाने का रिकॉर्ड है। इस मैच के स्टार कोरी एंडरसन रहे थे, जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में ही 131 रन ठोक डाले थे। अपनी इस पारी में एंडरसन ने 14 छक्के लगाए थे। इसके अलावा जेसी राइडर ने पांच और ब्रेडन मैकुलम ने तीन छक्के लगाए थे। हालांकि इंग्लैंड हाल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाए जाने वाले ऐतिहासिक मैच में इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचा था लेकिन इसे तोड़ नहीं पाया। इंग्लैंड ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे। वहीं वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के पास धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में 2019 के विश्व कप में यह रिकॉर्ड टूटता हुआ देखा जा सकता है।

#3 एक मैच में (4) और सीरीज में (38) सबसे ज्यादा शतक

वर्तमान में एकदिवसीय क्रिकेट के किसी मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाए जाने की संख्या चार है। ऐसा दो बार हो चुका है। पहली बार इजाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग ने साल 1998 में लाहौर में हुए एक ओडीआई मुकाबले में शतक लगाए थे। दूसरी बार साल 2013 में नागपुर के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में जॉर्ज बेली, शेन वाटसन, शिखर धवन और विराट कोहली ने शतक लगाया था। वहीं किसी सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड आईसीसी विश्व कप 2015 में बना था। जब पूरे टूर्नामेंट में 38 शतक लगाए गए थे। ऐसे में अब साल 2019 के विश्व कप में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लिहाज से इन रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद भी की जा सकती है।

#4 सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और शतक (31 गेंद)

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक और शतक का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। एबी ने साल 2015 में जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए धुआंधार पारी को अंजाम दिया था। एबी ने 44 गेंदों में 149 रनों की शानदार पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद एबी ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी को तहस-नहस करके ही रख दिया। उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और 9 चौके लगाए। इस मुकाबले में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ खेल दिखाते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी पारी को शतक में तब्दील करते हुए 31 गेंदों में शतक भी ठोक डाला। हालांकि एबी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 में अब क्रिस गेल, जोस बटलर, जेसन रॉय, कुलीन मुनरो, ईविन लुईस, ग्लेन मैक्सवेल और मार्टिल गुप्टिल जैसे खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

#5 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (264)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। साल 2014 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी को अंजाम दिया था। हालांकि साल 2015 के विश्व कप में मार्टिन गुप्टिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब तो आए लेकिन तोड़ नहीं पाए। गुप्टिल ने उस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी। पिछले कुछ वक्त से एकदिवसीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखा गया है और खिलाड़ी दनादन रन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में 2019 के विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएं भी जताई जा सकती है। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications