#2 एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (22)
साल 2014 में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए छक्कों की बारिश ही कर डाली थी। इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 22 छक्के लगा डाले थे जो कि अब तक का एकदिवसीय मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए जाने का रिकॉर्ड है। इस मैच के स्टार कोरी एंडरसन रहे थे, जिन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में ही 131 रन ठोक डाले थे। अपनी इस पारी में एंडरसन ने 14 छक्के लगाए थे। इसके अलावा जेसी राइडर ने पांच और ब्रेडन मैकुलम ने तीन छक्के लगाए थे। हालांकि इंग्लैंड हाल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाए जाने वाले ऐतिहासिक मैच में इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचा था लेकिन इसे तोड़ नहीं पाया। इंग्लैंड ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे। वहीं वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के पास धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में 2019 के विश्व कप में यह रिकॉर्ड टूटता हुआ देखा जा सकता है।