#3 एक मैच में (4) और सीरीज में (38) सबसे ज्यादा शतक
वर्तमान में एकदिवसीय क्रिकेट के किसी मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाए जाने की संख्या चार है। ऐसा दो बार हो चुका है। पहली बार इजाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ, एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग ने साल 1998 में लाहौर में हुए एक ओडीआई मुकाबले में शतक लगाए थे। दूसरी बार साल 2013 में नागपुर के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में जॉर्ज बेली, शेन वाटसन, शिखर धवन और विराट कोहली ने शतक लगाया था। वहीं किसी सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड आईसीसी विश्व कप 2015 में बना था। जब पूरे टूर्नामेंट में 38 शतक लगाए गए थे। ऐसे में अब साल 2019 के विश्व कप में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। इस लिहाज से इन रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद भी की जा सकती है।
Edited by Staff Editor