#4 सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और शतक (31 गेंद)
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक और शतक का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। एबी ने साल 2015 में जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए धुआंधार पारी को अंजाम दिया था। एबी ने 44 गेंदों में 149 रनों की शानदार पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद एबी ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी को तहस-नहस करके ही रख दिया। उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और 9 चौके लगाए। इस मुकाबले में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ खेल दिखाते हुए 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी पारी को शतक में तब्दील करते हुए 31 गेंदों में शतक भी ठोक डाला। हालांकि एबी अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 में अब क्रिस गेल, जोस बटलर, जेसन रॉय, कुलीन मुनरो, ईविन लुईस, ग्लेन मैक्सवेल और मार्टिल गुप्टिल जैसे खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।