#5 सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (264)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। साल 2014 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी को अंजाम दिया था। हालांकि साल 2015 के विश्व कप में मार्टिन गुप्टिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब तो आए लेकिन तोड़ नहीं पाए। गुप्टिल ने उस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी। पिछले कुछ वक्त से एकदिवसीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखा गया है और खिलाड़ी दनादन रन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में 2019 के विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएं भी जताई जा सकती है। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor