क्रिकेट एक आकर्षक खेल और खिलाड़ी इस खेल के जरिए काफी लोकप्रियता भी हासिल कर लेते हैं। ऐसे में इस खेल के जरिए खिलाड़ी को मैच फीस के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े ब्रांडों के साथ काम करने का भी मौका मिलता है। इसकी मदद से उनकी कमाई काफी ऊपर पहुंच जाती है। जो खिलाड़ी अच्छा खेलेगा, बेशक वो लोगों के बीच भी ज्यादा फेमस होगा। वहीं जो खिलाड़ी जितना ज्यादा फेमस होगा, उसे क्रिकेट के मैदान के बाहर कंपनियों के साथ काम करने का मौका भी उतना ही ज्यादा मिलेगा। कंपनियों के एड करने से क्रिकेट खिलाड़ी का आय में कई गुना इजाफा हो जाता है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सालों में करोड़ों कमा लेते हैं। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग जैसी क्रिकेट लीग के चलते खिलाड़ियों की आय में और अधिक बढ़ोतरी भी देखी गई है। आइए जानते हैं दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटर्स (अतीत और वर्तमान) के बारे में।
#5 शेन वॉर्न- 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न विश्व के शानदार खिलाड़ियों में से एक रह चुके हैं। मैदान के बाहर अपनी स्पिन गेंदबाजी से विरोधियों को धूल चटाने वाले शेन वॉर्न मैदान के बाहर भी काफी सक्रिय थे। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। Celebritynetworth.com के मुताबिक वॉर्न की कमाई 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वॉर्न ने एक कमेंटेटर के रूप में काम किया और वहीं वॉर्न ऑस्ट्रेलिया में पेशेवर पोकर खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं। वहीं उनके पास मैसेज ऑन होल्ड, कोडमस्टर की एंडोर्समेंट डील भी हैं। शेन वॉर्न हिट टीवी सीरीज 'आई एम ए सेलिब्रिटी... गेट मी आउट ऑफ इयर' पर भी नजर आ चुके हैं।
#4 विराट कोहली- 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में आज एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। क्रिकेट के मैदान पर किए गए उनका प्रदर्शन का असर मैदान से बाहर भी देखने को मिलता है। विराट कोहली की कमाई भी पिछले कुछ सालों से बढ़ी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की आय 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। कप्तान विराट कोहली मैदान से बाहर कई बड़े विज्ञापन ब्रांड से जुड़े हुए हैं और उनसे विराट एक बड़ी रकम भी हासिल कर रहे हैं। इन ब्रांड्स में प्यूमा, एमआरएफ, कोलगेट के साथ दुनिया के कई शीर्ष ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स के जरिए विराट कोहली अपने कमाई का अधिकांश हिस्सा अर्जित करते हैं। वहीं उनकी अपनी फैशन कंपनी WROGN और फिटनेस चेन चिसील जिम एंड फिटनेस सेंटर भी उनकी कमाई में काफी योगदान देती है। इसके अलावा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट की ए+ कॉन्ट्रैक्ट श्रेणी का भी हिस्सा है। ए+ कॉन्ट्रैक्ट श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को सालान 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।
#3 रिकी पॉन्टिंग- 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रिकी पॉन्टिंग अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट इतिहास में रिकी पॉन्टिंग उस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे जिसने तीन लगातार विश्व कप जीते थे। इसके अलावा दो बार विश्व कप जीतने वाली टीम की कप्तानी भी रिकी पॉन्टिंग कर चुके हैं। अपने खेल के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी लोकप्रिय थे और उन्होंने जागरूकता फैलाने के साथ ही बच्चों को कैंसर से छुटकारा दिलाने के लिए पॉन्टिंग फाउंडेशन की स्थापना भी की थी। अपने खेल के दौरान रिकी पोंटिंग कई ब्रांड्स का हिस्सा रहे। उनकी अनुमानित कमाई 65 मिलियन अमेरीकी डॉलर हैं और वर्तमान में रिकी पॉन्टिंग दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग में डेयरडेविल्स के कोच हैं।
#2 एमएस धोनी - 103 मिलियन अमेरिकी डॉलर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहला टी20 आईपीएल खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं 2011 के विश्व कप में भी टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में ही विश्व विजेता बनी थी। महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं है। धोनी की कमाई लगभग 103 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। महेंद्र सिंह धोनी वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की केंद्रीय अनुबंध सूची का हिस्सा हैं और इसके परिणामस्वरूप 5 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं। वहीं कई बड़े ब्रांड्स से भी महेंद्र सिंह धोनी जुड़े हैं। इनमें एयरसेल, पेप्सी, सोनाटा, टीवीएस मोटर्स के नाम शामिल हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी आईएसएल में चेन्नईयन एफसी के सह-मालिक भी हैं। इससे भी उनकी कमाई में काफी इजाफा होता है।
# 1 सचिन तेंदुलकर - 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। क्रिकटे के भगवान का जलवा जितना क्रिकेट के मैदान में है उतना ही मैदान के बाहर भी हैं। अनुमान के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की कमाई 118 मिलियन अमेरीकी डॉलर है। मास्टर ब्लास्टर ने कोका-कोला, तोशिबा, एडिडास, बीएमएफ आदि की साथ करार किया है और इनके लिए किए जाने वाले विज्ञापन से अच्छी आमदनी कर लेते है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर आईएसएल फ्रैंचाइजी केरल ब्लॉस्टर्स के सह-मालिक भी हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 'प्लेइंग इट माई वे' के नामक से एक पुस्तक भी जारी की है। सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' को 2017 में रिलीज किया गया था, जो कि हर समय के महानतम खिलाड़ी के रूप में उनकी वृद्धि का विवरण देता है। लेखक: प्रथीक आर अनुवादक: हिमांशु कोठारी