#4 विराट कोहली- 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में आज एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। क्रिकेट के मैदान पर किए गए उनका प्रदर्शन का असर मैदान से बाहर भी देखने को मिलता है। विराट कोहली की कमाई भी पिछले कुछ सालों से बढ़ी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की आय 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है। कप्तान विराट कोहली मैदान से बाहर कई बड़े विज्ञापन ब्रांड से जुड़े हुए हैं और उनसे विराट एक बड़ी रकम भी हासिल कर रहे हैं। इन ब्रांड्स में प्यूमा, एमआरएफ, कोलगेट के साथ दुनिया के कई शीर्ष ब्रांड शामिल हैं। इन ब्रांड्स के जरिए विराट कोहली अपने कमाई का अधिकांश हिस्सा अर्जित करते हैं। वहीं उनकी अपनी फैशन कंपनी WROGN और फिटनेस चेन चिसील जिम एंड फिटनेस सेंटर भी उनकी कमाई में काफी योगदान देती है। इसके अलावा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट की ए+ कॉन्ट्रैक्ट श्रेणी का भी हिस्सा है। ए+ कॉन्ट्रैक्ट श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को सालान 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।