# 1 सचिन तेंदुलकर - 118 मिलियन अमेरिकी डॉलर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। क्रिकटे के भगवान का जलवा जितना क्रिकेट के मैदान में है उतना ही मैदान के बाहर भी हैं। अनुमान के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की कमाई 118 मिलियन अमेरीकी डॉलर है। मास्टर ब्लास्टर ने कोका-कोला, तोशिबा, एडिडास, बीएमएफ आदि की साथ करार किया है और इनके लिए किए जाने वाले विज्ञापन से अच्छी आमदनी कर लेते है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर आईएसएल फ्रैंचाइजी केरल ब्लॉस्टर्स के सह-मालिक भी हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 'प्लेइंग इट माई वे' के नामक से एक पुस्तक भी जारी की है। सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' को 2017 में रिलीज किया गया था, जो कि हर समय के महानतम खिलाड़ी के रूप में उनकी वृद्धि का विवरण देता है। लेखक: प्रथीक आर अनुवादक: हिमांशु कोठारी