कप्तान के रूप में विराट कोहली को इन 5 गलतियों से बचना चाहिए

ajinkya-rahane-fielding-1480849911-800

#3 गली और फॉरवर्ड शॉट लेग india-test-1480850236-800 कई बार गेंद एज लगकर गली में गई लेकिन विराट कोहली गली के बजाय डीप फील्ड लगाना ही पसंद करते हैं | कोहली भी धोनी की तरह बॉल चेजर हैं, बहुत सारे मौके बनने के बाद ही गली में फील्ड सेट करते हैं | खास बात ये है कि कोहली गली में शॉट भी नहीं मारते हैं जब तक टीम इंडिया को रनों की जरूरत ना हो या फिर टीम लीड कर रही हो | ऐसे हालात में भी जहां थोड़ा खतरा उठाकर रन बनाए जा सकते हैं, कोहली खतरा उठाकर विकेट गंवाने से भी बचते हैं | इसे समझना मुश्किल है क्योंकि भारतीय विकेट पर गली में आउट होना जब इग्लैंड फील्ड में हो मुश्किल है | इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट भी कुछ डिलीवरीज को देखकर काफी हैरान थे, जब बॉल उनकी तरफ उछली और एज लगते हुए गली की तरफ चली गई | जिसे देखकर रूट ने राहत की सांस ली क्योंकि दोनों बार गली पर उनका कैच पकड़ने के लिए कोई फील्डर मौजूद नहीं था | ठीक उसी तरह फॉर्वर्ड शॉट लेग भी बहुत जरूरी जगह है जब आप बल्लेबाज पर दबाव बनाते हैं तो फॉर्वर्ड शॉट लेग पर आपके पास कैच आते ही आते हैं जिसके बारे में सुनील गावस्कर कमेंट्री के दौरान हमेशा बताते रहते हैं | कोहली फॉर्वर्ड शॉट लेग के लिए बहुत ही कम जाते हैं, जब गेंद उछल कर बल्लेबाज के पैड के इनसाइड एज पर लगती है |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications