#3 गली और फॉरवर्ड शॉट लेग कई बार गेंद एज लगकर गली में गई लेकिन विराट कोहली गली के बजाय डीप फील्ड लगाना ही पसंद करते हैं | कोहली भी धोनी की तरह बॉल चेजर हैं, बहुत सारे मौके बनने के बाद ही गली में फील्ड सेट करते हैं | खास बात ये है कि कोहली गली में शॉट भी नहीं मारते हैं जब तक टीम इंडिया को रनों की जरूरत ना हो या फिर टीम लीड कर रही हो | ऐसे हालात में भी जहां थोड़ा खतरा उठाकर रन बनाए जा सकते हैं, कोहली खतरा उठाकर विकेट गंवाने से भी बचते हैं | इसे समझना मुश्किल है क्योंकि भारतीय विकेट पर गली में आउट होना जब इग्लैंड फील्ड में हो मुश्किल है | इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट भी कुछ डिलीवरीज को देखकर काफी हैरान थे, जब बॉल उनकी तरफ उछली और एज लगते हुए गली की तरफ चली गई | जिसे देखकर रूट ने राहत की सांस ली क्योंकि दोनों बार गली पर उनका कैच पकड़ने के लिए कोई फील्डर मौजूद नहीं था | ठीक उसी तरह फॉर्वर्ड शॉट लेग भी बहुत जरूरी जगह है जब आप बल्लेबाज पर दबाव बनाते हैं तो फॉर्वर्ड शॉट लेग पर आपके पास कैच आते ही आते हैं जिसके बारे में सुनील गावस्कर कमेंट्री के दौरान हमेशा बताते रहते हैं | कोहली फॉर्वर्ड शॉट लेग के लिए बहुत ही कम जाते हैं, जब गेंद उछल कर बल्लेबाज के पैड के इनसाइड एज पर लगती है |