मिस्बाह उल हक हमेशा यासिर शाह के लिए मिड विकेट खुला छोड़ते हैं ताकि यासिर बल्लेबाज को फुसला को शॉट खेलने पर मजबूर करे | ग्रीम स्वान अकसर बिना कवर के गेंदबाजी करते हैं ताकि बल्लेबाज ड्राइव लगाने के लिए जाए | कोहली को अभी सीखने की जरूरत है कि कभी इनाम जीतने के लिए आपको खतरा भी उठाना पड़ता है | कोहली ब्रेक थ्रू के लिए अपने गेंदबाजों पर निर्भर करते हैं | कोहली अभीतक ऐसे किसी प्लान के साथ नहीं उतरे हैं कि उनके गेंदबाज खुद बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करें | हां कोहली के पास शानदार गेंदबाज जरूर हैं जैसे मोहम्मद शमी जिन्होंने बाउंस कर मोइन अली को आउट किया, जडेजा ने बेन स्टोक्स को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर स्टैप आउट करने पर मजबूर किया और स्टंप आउट करवाया और अश्विन को खेलना तो इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए इस सीरीज में अब तक टेढ़ी खीर साबित हुआ है | अश्विन की फिरकी के आगे सभी इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेक चुके हैं हालांकि विराट कोहली को बल्लेबाजों को जोखिम उठाने के लिए मजबूर करना होगा | जरूरी नहीं की कोहली मैदान पर हर गैप को भरते रहें| हर बाउंड्री पड़ने के बाद फील्ड पोजीशन में बदलाव करें, क्योंकि ऐसा करने पर वो असुरक्षित लगते हैं. जबकि उनपर ना तो स्कोर बोर्ड का दबाव है और वो अपनी घरेलू पिरिस्थियों में भी खेल रहे हैं बावजूद इसके वो असुरक्षित लगते हैं | अब देखना ये होगा कि वो विदेशी जमीन पर बतौर कप्तान कैसे रिएक्ट करते हैं, कैसा प्रदर्शन करते हैं?