क्रिकेट के 5 ऐसे नियम जिन्हें खत्म नहीं करना चाहिए था

eng
#4 अनिवार्य कैचिंग फील्डर

catching यह भले ही विवाद का मुद्दा था लेकिन शुरुआती पावरप्ले के दौरान 15 गज के अंदर 2 फील्डर के रखने का नियम काफी फायदेमंद था, लेकिन जल्द ही इसे हटाना पड़ा क्योंकि सभी को लगता था कि इस वजह से बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिल रहा है इसलिए आईसीसी ने इस नियम को हटा दिया। कोई माने या ना माने लेकिन ज्यादातर मौकों पर शुरुआती पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी करने वाली टीम का कप्तान 2 या कभी उससे भी ज्यादा फील्डरों को बल्लेबाज के पास खड़ा करता है जिससे बल्लेबाज पर दबाव बना रहे। इन फील्डरों से यह भी फायदा था कि छोटी गलती की वजह से भी बल्लेबाज अपना विकेट गंवा सकता था। इसलिए इस नियम का हटना थोड़ा अटपटा लगता है।

Edited by Staff Editor