"अंपायर डिसीजन रिव्यु सिस्टम" आईसीसी द्वारा क्रिकेट में लाये गए सबसे बड़े बदलावों में से एक है लेकिन इस पर काफी विवाद भी हुआ । क्योंकि सभी को लगा कि यह अंपायरों के अधिकारों का हनन है। हालांकि इससे गलत फैसलों को बदला जा सकता था।
इस नियम की एक अच्छी बात थी कि इसमें भी फील्ड अंपायर के फैसले को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी, लेकिन पिछले साल आईसीसी ने फील्ड अंपायर के अधिकार को और कम कर दिया। पहले जहां एलबीडब्ल्यू के निर्णय को बदलने के लिए 50% से ज्यादा बॉल का हिस्सा विकेट पर लगना चाहिए होता था लेकिन नए नियम ने लेग स्टंप के बाहर से ऑफ स्टंप के बाहर क्षेत्र को बदल दिया है।
इस बदलाव की वजह से अब ज्यादातर फैसले बदल जाते हैं और मैदानी अंपायरों के अधिकार में कमी आ गयी है।
लेखक- सोहम समद्दार
अनुवादक- ऋषिकेश सिंह