5 ऐसे नियम जो IPL की शुरुआत के बाद बनाए गए

#2 वनडे में पॉवर प्ले का नियम

साल 2011 में आईसीसी ने 16वें और 40वें ओवर में बॉलिंग और बैटिंग पॉवर प्ले के नियम को लागू किया था। हांलाकि इस नियम की वजह से बल्लेबाज़ों को ज़्यादा रन बनाने में मदद मिल रही थी, ऐसे में आईसीसी ने इस नियम में दोबारा परिवर्तन किया था। पहले 10 ओवर तक 30 यार्ड के घेरे में सिर्फ़ 2 फ़ील्डर ही मौजूद रहते थे। गेंदबाज़ों को मदद पहुंचाने के लिए आख़िरी 10 ओवर में बाउंड्री पर 5 फ़ील्डर लगाने का नियम बनाए गए हैं।

App download animated image Get the free App now