तेंदुलकर-अख़्तर की 5 यादगार भिड़ंत

1999 के एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप

2- 2003 विश्व कप

2003 में उन दोनों के बीच सबसे रोमांचक भिड़ंत हुई थी। भारत कभी भी विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा था। पर उस साल पाकिस्तान के पास वसीम अकरम, वाकर युनुस और अख़तर थे। 274 रनों का पीछा करते हुए सहवाग और तेंदुलकर बल्लेबाजी करने आए। उस मैच में अख़तर को नीचा दिखाते हुए तेंदुलकर ने अपने करियर का सबसे बढिया परी खेली। उन्होंने पहले एक बेहतरीन चौक्का मारा और फिर एक और। ऐसा करके उन्होंने एक के बाद एक लगातार 3 चौक्के मारे। अख़तर की गेंदबाजी पर तीन चौक्के मारकर और 75 गेंदों में 98 रन बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह विश्व कप के सरताज हैं। पर अंततः अख़तर ने ही उन्हें आउट किया। फिर भी भारत 6 विकेट से मैच जीत गया और विश्व कप में पाकिस्तान से कभी ना हारने का अपना रिकॉर्ड क़ायम रखा।

youtube-cover