तेंदुलकर-अख़्तर की 5 यादगार भिड़ंत

1999 के एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप

3- 2004 सैमसंग कप का पहला ओडीआई

[caption id="attachment_11629" align="alignnone" width="594"]2004 सैमसंग कप का पहला ओडीआई 2004 सैमसंग कप का पहला ओडीआई[/caption] पहले ही भारत के पाकिस्तान दौरे पर तनाव के बादल थे। उसके ऊपर पहले ही मैच में यह दोनों खिलाडी एक दूसरे से भिड़ गए। तेंदुलकर और सहवाग ओपनिंग कर रहे थे और अख़तर पहली ही गेंद से उन पर हमला बोल रहे थे। तेंदुलकर ने उनको जवाब देते हुए मैच का पहला चौक्का मारा। अख़तर शोएब मलिक से सहवाग का कैच छोड़ने के लिए नाराज़ थे पर कुछ ही गेंदों बाद उन्होंने सचिन का विकेट गँवा दिया। उनकी नो बॉल के कारण सचिन बोल्ड होने पर भी आउट नहीं हुए। सचिन ने फिर से एक चौक्का मारा और अख़तर आख़िरी बार हँसे। नौवें ओवर की आख़िरी गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में तेंदुलकर राना नवेद उल हसन को कैच थमा बैठे और 28 रनों पर आउट हो गए।

App download animated image Get the free App now