4- 2004 सैमसंग कप का दूसरा ओडीआई
[caption id="attachment_11628" align="alignnone" width="594"] 2004 सैमसंग कप का दूसरा ओडीआई[/caption] इस मैच में भारत को 300 रन का टार्गेट मिला और उनकी सारी उम्मीदों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों से थी। साथ ही अख़तर भी बेहतरीन फ़ॉर्म में थे। तेंदुलकर रावलपिडी एक्सप्रेस के सामने टिकने को पूरी तरह से तैयार था और एक गलत शॉट के अलावा उन्होंने और कोई ग़लती नहीं की। सचिन ने उनकी गेंद पर एक चौक्का मारा। उसके बाद 29वें ओवर में उनकी गेंद पर फिर से बाउंड्री जमाई। उन्होंने 141 रन बनाए पर हमेशा की तरह, उनके शतक बनाने पर भी भारत 12 रन से मैच हार गया।
Edited by Staff Editor