5- 1999 विश्व कप
[caption id="attachment_11627" align="alignnone" width="594"] 1999 विश्व कप[/caption] एशिया कप में तेंदुलकर को आउट करने के बाद वे दोनों पहली बार आमने सामने आ रहे थे। मेंचेस्टर में उस साल ने दोनों ने बहुत जादू किया। तेंदुलकर ने बहुत सावधानी से रावलपिडी एक्सप्रेस का सामना किया और छठें ओवर के बाद ही उन्होंने गेंद को बाउंड्री पार पहुँचाया। उस मैच में बराबरी हो गई और तेंदुलकर ने अख़तर की 13 गेंदों में 9 रन बनाए और अख़तर उन्हें आउट नहीं कर पाए। दोनों खिलाडी अपनी इस झड़प में हमेशा बराबरी पर रहे। कोई किसी को नीचा नहीं दिखा पाया और यही बात इस भिड़न्त को और भी ख़ास बनाती है। लेखक-एलियट कॉर्निश, अनुवादक-सेहल जैन
Edited by Staff Editor